Faridabad NCR
शेयर मार्किट में निवेश कराकर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगी के मामले में 4 आरोपियों को साइबर अपराध सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा साइबर अपराध में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत फरीदाबाद की साइबर थाना की टीमों के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में थाना साइबर सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने शेयर मार्किट में निवेश कराकर ठगी करने के मामले में चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-84 निवासी एक महिला ने अपनी दी गई शिकायत में बताया कि 21 सितम्बर को उसको एक अनजान नम्बर से व्हाटसएप कॉल आई जिसपर वरुण मित्तल का GEPL Capital Pvt. Ltd. कम्पनी से ट्रेडिंग से जुडे होना बताया और शिकायतकर्ता को 132-GEPL Elite Investor व्हाटसएप ग्रुप में जोडा गया है। ग्रुप में अच्छा Return का लालच दिया व एक अन्य नम्बर से लिंक (https://Play.google.com/store/apps/details?idcom.bgpreschool.app भेजकर App download कराया गया। जिसमें प्रत्येक दिन स्टॉक खरीदने व बेचने की सलाह दी जाती थी। इसके अलावा IPO में भी निवेश की सलाह दी जाती थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने लालच में आकर स्टॉक व IPO में कुल 15,42,000/-रु का निवेश किए और जब शिकायतकर्ता ने निवेश उपरांत पैसा मुनाफा सहित लेने के लिए कहा तो ठगों द्वारा 10,93,476/-रु कमिश्न के तौर पर जमा करने के लिए कहा जिस पर शिकायातकर्ता ने कमिश्न के पैसे जमा करा दिए परंतु ठगो द्वारा कोई भी राशि वापस नही की गई । इसप्रकार शिकायतकर्ता से 26,35,476/-रु की ठगी की गई। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी रवि सिंह और यशकांत को कानपुर से गिरफ्तार किया है। रवि सिंह गांव रुकनापुर राहवा जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश व यशकांत गांव इंद्रा नगर कानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस रिमांड के दौरान 24 जनवरी को अन्य दो आरोपियों काबू किया गया है जिसमें अंकुर श्रीवास्तव वासी लखनऊ और संजय वासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है।
आरोपी रवि (26) से पूछताछ में सामने आया कि वह नौकरी की तलाश में था। उसको किसी व्यक्ति ने कहा कि वह अपना करंट बैंक खाता उपलब्ध करा दें, जिस खाते में फ्रॉड का पैसा आएगा। जिसपर आरोपी ने अपना खाता दे दिया और इस एवज में उसको 2,00,000/-रु मिले। इसके उपरांत आरोपी के खाते में 10,93,476/-रु आए थे। आरोपी परचून की दुकान करता है तथा स्नातक है ।
आरोपी यशकांत से पूछताछ में सामने आय़ा कि वह किसी काम से कानपूर गया था, जहां पर उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने उसने कहा कि वह अपना करंट खाता उपलब्ध करा दो खाते में फ्रॉड का पैसे आएगा। आरोपी ने अपना करंट खाता आगे दे दिया, जिसकी एवज में उसको 50,000/-रु मिले। आरोपी के खाते में फ्रॉड के 6,62000/-रु आए है। आरोपी कक्षा 10 तक पढ़ा है।
आरोपी अंकुर श्रीवास्तव ने अकाउंट धारक रवि के रहने खाने का इंतजाम गाजियाबाद में किया था। जिसके लिए आरोपी को₹80000 प्राप्त हुए। आरोपी को राशि USDT के रूप में प्राप्त हुई जिसको उसने इंडियन रुपए में कन्वर्ट कर लिया। आरोपी संजय को अकाउंट धारक को गाजियाबाद लाने के लिए ₹5000 मिलने थे।
आरोपी रवि सिंह और यशकांत को मामले में पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर, आरोपी अंकुर श्रीवास्तव को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा आरोपी संजय को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।