Faridabad NCR
साइबर पुलिस फरीदाबाद के द्वारा साइबर फ्रॉड आरोपियो के खिलाफ बडी कार्रवाई करके वर्ष 2023 की अपेक्षा 448 आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए 157 प्रतिशत दर्ज की बढोत्तरी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त साइबर जसलीन कौर के मार्ग दर्शन पर सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद के तीनों साइबर थाना की पुलिस टीमों द्वारा बेहतरीन कार्रवाई करते हुए करते हुए वर्ष 2024 में 448 आरोपियो को दिल्ली एनसीआर, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना की टीमों द्वारा वर्ष 2023 में 3173 शिकायतों को सुलझाते हुए 1,51,10,143/- रुपए होल्ड कराकर 1,51,10,143 रुपए को पीडितों को वापस दिलवाए गए है इसी प्रकार मुकदमों को सुलझाते हुए 174 आरोपियो को गिरफ्तार करके 1,10,64,218/-रुपए फ्रिज कराकर 64,73,951 रुपए बरामद कराए है। गिरफ्तार आरोपियों में 10 हरियाणा से व 164 अन्य राज्य से गिरफ्तार किए गए है।
पिछले वर्ष की अपेक्षा वर्ष 2024 में साइबर पुलिस फरीदाबाद द्वारा बेहतरीन कार्य का प्रदर्शन किया है। जिसके *अंतर्गत साइबर पुलिस टीम द्वारा इस वर्ष 6392 शिकायतों का निवारण करते हुए 6,44,63,983 रुपए होल्ड कराकर पीडितों को 3,19,93,386 रुपए वापस दिलाए है इसी प्रकार 126 अभियोगो को सुलझाते हुए 448 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7,16,71,828 रुपए फ्रिज/बरामद करवा कर 4,96,26,978 रुपए पीडितों को लौटाए जा चुके है। फरीदाबाद साइबर पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान हरियाण से 104 तथा अन्य राज्यो से 344 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।