Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 13 जुलाई को उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से उसके पास एक लिंक आया जिसमें लिखा हुआ था कि गाडी का चालान पैंडिंग है। जब उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसका फोन हैक हो गया और उसके फोन पर पेमेन्ट के ओटीपी आने शुरू हो गये और उसके खाता से कुल 43,232/- रूपये कट गये जिनसे फ्लिपकार्ट से शोपिंग हुई थी। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए दीपांशु कुमार सैनी वासी गांव बंगला मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश, विनीत कुमार वासी ग्राम बुधनापार गोरखपुर उत्तरप्रदेश व हर्ष वासी दौलतपुर नसीराबाद गुडगांव हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि ठगो ने शिकायतकर्ता का फोन हैक कर फ्लिपकार्ट से 2 सोने के सिक्के का ओपन मार्केट में रिसीव करने का आर्डर किया था। इस डिलीवरी को आरोपी हर्ष ने विनित और दीपांशु के कहने पर प्राप्त किया था। फिर विनित और दीपांशु ने हर्ष से सोने के सिक्के लेकर टेलिग्राम के माध्यम से अन्य को बेच दिये थे और प्राप्त रुपए को आपस में बांट लिया था। मामले में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है जिसने इसी तरह से एक फोन प्राप्त किया था ।
आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।