Faridabad NCR
रिश्तेदार बनकर पैसे भेजने का फर्जी मैसेज कर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल पुलिस टीम ने दो आरोपियो को आगरा से किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा शहर में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस के द्वारा लगातार साइबर जागरुकता कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक तो किया ही जा रहा है, साथ ही साइबर ठगों पर प्रहार करते हुए उनको गिरफ्तार भी किया जा रहा है, इसी कड़ी में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने रिश्तेदार बन फोन पर फर्जी मैसेज भेजकर ठगी करने के मामले में 2 आरोपियों को आगरा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मौहम्मद हासिम वासी मदिया कटरा लोहा मंडी सिविल लाईन आगरा उत्तर प्रदेश व मौहम्मद जैद वासी जोगीपाडा शाहगंज आगरा उत्तर प्रदेश को आगरा उत्तर प्रदेश के गिरफ्तार किया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-78 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 10 फरवरी को उसके पास एक फोन कॉल आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह उसका मामा बोल रहा है। ठग के खाते में किसी अन्य के द्वारा 20000/-रु भेजने हैं परंतु उसके खाते में पैसे प्राप्त नहीं हो रहे हैं इसलिए वह शिकायतकर्ता के खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर करवा रहा है। इसके उपरांत शिकायतकर्ता के फोन पर 20,000/-रु प्राप्त होने का फर्जी मैसेज आया, फिर शिकायतकर्ता ने ठग की बातों का भरोसा करके अपने दुसरे खाते से ठग को 10000, 8000 व 2000 कुल 20 हजार रुपए तीन बार में भेजे दिए, शिकायतकर्ता के खाते में काफी समय बाद भी पैसे नही आए, जिस पर शिकायतकर्ता ने साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके शिकायत की। शिकायत पर साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।
आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जैद (20) खाता धारक है जिसके खाते में ठगी के पैसे आए थे, वहीं आरोपी हासिम खाता उपलब्ध कराने वाला है जो इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाने का काम करता है। दोनों आरोपी को पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फोन करने वाले की तलाश जारी है।