Faridabad NCR
डी.ए.वी. शताब्दी काॅलेज, फरीदाबाद में दिवाली पर्व पर किया गया रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : दीपावली पर्व की पावन बेला में डी.ए.वी. षताब्दी काॅलेज, फरीदाबाद की ओर से नृत्य एवं गायन का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में काॅलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नृत्य, गायन, कविता, रागिनी आदि विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज की कार्यकारी प्राचार्या डा.सविता भगत के मधुर कण्ठ से सरस्वती वंदना-गान के साथ हुआ। उन्होंने सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और अत्यन्त हर्श के साथ काॅलेज में सफलतापूर्वक प्रवेश प्रक्रिया के सम्पन्न होने की उद्घोशणा की। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे स्वेच्छा से इन विशम परिस्थितियों में छात्रों के समक्ष प्रवेश से जुडे़ आर्थिक समस्याओं को दूर करने में उनका सहयोग करे। इस कार्यक्रम के आयोजन डाॅ.विजयवन्ती जोकि स्टाफ सेकेटरी और डीन ईमा है ने अपनी टीम के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर काॅलेज में एस.एफ.एस. कोर्सेज की ओवर ऑल काॅर्डिनेटर डा. अर्चना भाटिया ने गीतों की माला से सबको मन-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्शणों का केन्द्र रही-संस्कृत विभाग से डाॅ. अमित शर्मा के द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी रागिनी। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को श्रृंगार रस से परिपूर्ण कर दिया। इसी श्रृंखला में सुनीता डुडेजा, मीनाक्षी कौशिक, ममता कुमारी, अमित कुमार और दिनेश चौधरी ने भी अपनी काव्य-प्रस्तुतियों से सबको हर्षोल्लास के साथ भर दिया। रंगारंग कार्यक्रम को नृत्य प्रस्तुतियों ने उत्साह और रोमांच के साथ भरने में सहयोग दिया। शिक्षिकाओं रचना कसाना, तनुजा गर्ग, ललिता ढींगरा, निशिका गर्ग, राजविन्दर कौर, किरन कालिया के द्वारा प्रस्तुत नृत्यों ने दर्शक दीर्घा में बैठे सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपनी जगह पर ही झूमने पर मजबूर कर दिया। गार्गी, मंजीत, कन्नू पाहवा ने अपने मधुर गीतों से समां बाॅंध दिया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भी नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मंच संचालिका की भूमिका ज्योति महलोत्रा और मीनाक्षी कौशिक ने बखूबी निभायी। इन रंगारंग प्रस्तुतियों को रेखा शर्मा और सुनीता डूडेजा ने बड़ी सुन्दरता के साथ पिरोकर सभी को दीपावली में हर्श और उमंग के साथ सबके साथ मिलकर रहने के संदेश को पहुॅचाया। कार्यक्रम के अन्त में डा.विजयवन्ती ने सभी को धन्यवाद दिया और सबका ह्रदय से आभार व्यक्त किया।