Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डबुआ थाना पुलिस ने मन्दिर में चोरी करने वाले दो चोर विकास निवासी पाली और रिजवान निवासी बडकल को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस नाका पाली चौक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपीयो ने डबुआ मे एक मन्दिर मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मंदिर से दानपात्र चोरी कर फरार हो गए थे।
पुलिस ने आरोपियो से मंदिर से चोरी किया गया दानपात्र और एक काले नीले रंग की बैगर नम्बर प्लेट वाली हीरो मोटरसाईकिल को भी कब्जा में लिया गया है।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि यह मोटरसाईकिल हीरो पाली(फरीदाबाद) करेसर से चोरी की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपियो को आज अदालत मे पेश कर नीमका जेल भेजा गया है।