Faridabad NCR
ऑपरेशन मुस्कान के तहत घर से लापता हुए तीन नाबालिंग बच्चो को थाना डबुआ पुलिस ने मुरादाबाद जंक्शन से सकुशल किया बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश व ऑपरेशन मुस्कान के तहत डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के मार्ग दर्शन में कार्य करते हुए थाना डबुआ प्रबंधक श्री भगवान व पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी प्रभारी मनोज कुमार की टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिंग बच्चों को सकुशल तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी में 23 अप्रैल की रात को करीब 9.00 बजे एक महिला ने अपने बच्चों की घर से बिना बताए कही जाने की सुचना दी। चौकी प्रभारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत मामला दर्ज कर बच्चो की तलाश शुरु कर दी। महिला के बच्चे के साथ उसके चचेरे 2 और भाई उसके साथ थे। बच्चो का महिला के पास किसी अनजान नम्बर से फोन आया, फोन पर बच्चो से बात हुई। जिसकी सुचना महिला ने पुलिस टीम को दी पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचन से बच्चो को पता लगया। उस नम्बर से बात की उस व्यक्ति ने बताया कि बच्चो ने उसके फोन से बात की है। जो बता रहे थे की उसके माता पिता दूसरे डब्बे में है। उस व्यक्ति से फोन कर बात की गई व्यक्ति को बताया गया कि बच्चे बिना बताए घर से निकल गए है। व्यक्ति से पूछा गया की ट्रेन का आने वाला स्टेशन कोन-सा है। उसने बताया कि ट्रेन का आने वाला रेलवे स्टेशन मुरादाबाद जंक्शन उत्तर प्रदेश है। उस व्यक्ति को पुलिस टीम ने बच्चों को ट्रेन के आने वाले स्टेशन पर रेलवे पुलिस फोर्स के हवाले करने की बात कही। पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर अनिल आरपीएफ स्टेशन मुरादाबाद रेलवे पुलिस से सम्पर्क किया गया है। जिनको बच्चो के संबंध में बताया गया । इंस्पेक्टर अनिल ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चो को ट्रेन से बरामद कर लिया गया। फरीदाबाद पुलिस ने तुरंत एक टीम एएसआई सतबीर सिपाई रामगोपाल की टीम बनाई। जिसने बच्चों को सकुशल रेलवे स्टेशन मुरादाबाद से बरामद किया गया है। बच्चो से पूछताछ में सामन आया कि तीनो बच्चे 12,13 व 14 वर्ष के है जो तीनो छात्र है। बच्चे माता पिता के डाटने के कारण घर से बिना बताए नानी के घर मालवा महानंदा एक्सप्रेस में बैठकर निकल गए थे। पुलिस टीम ने बच्चो को सकुशल हिदायत देते हुए परिजनों के हवाले किया है।