Faridabad NCR
दहेज हत्या के मामले में डबुआ पुलिस की टीम ने पति को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 दिसम्बर। बता दे कि 09 दिसम्बर को थाना डबुआ में सुमित वासी छाता मथुरा उत्तर प्रदेश ने एक शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसकी बहन गायत्री उर्फ चंचल की शादी जून 2020 में मुकुल (25) डबुआ फरीदाबाद में हुई थी। गायत्री का एक लडका (2) भी है। शादी के बाद से ही पति मुकुल, सास कविता, ससुर हरिसिंह, देवर हेमन्त बाबत बहन की ससुराल के द्वारा दहेज के लिए गायत्री उर्फ चंचल को प्रताडित करने लग गए थे। दहेज प्रताडना के कारण गायत्री ने आत्महत्या कर ली थी।
जिसकी शिकायत पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना डबुआ की टीम ने आरोपी पति मुकुल को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।