Connect with us

Faridabad NCR

दक्ष फाउंडेशन और मानव रचना ने वरिष्ठ नागरिकों को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देकर सम्मानित किया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 अक्तूबर। दक्ष फाउंडेशन ने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) के साथ मिलकर विश्व वरिष्ठ दिवस पर रविवार शाम को को मानव रचना परिसर में ‘ख्याल अपने बुजुर्गों का’ पहल के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के श्री आलोक मित्तल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी और बतौर सम्मानित अतिथि केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री एवं सूचना और प्रसारण मंत्री के निजी सचिव आईएएस जितेंद्र यादव शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष एसएस गुसांई, उपाध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र व गुरुग्राम चैप्टर के सचिव राजीव कुमार सहित हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी की वाइस चेयर पर्सन सुषमा गुप्ता, विनोद कुमार सहायक पुलिस आयुक्त यातायात फरीदाबाद, अमित मान उपमंडल अधिकारी बड़खल मौजूद रहें।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी सम्मानित अतिथियों ने सरस्वती वंदना के साथ दीप जलाकर की। इसके बाद हरियाणवी कलाकार मोंटी शर्मा एंड पार्टी ने हरियाणवी प्रस्तुति देकर समां बांधा। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-21सी के बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। रचना शैक्षणिक संस्थान, शिवालिक ग्रुप, सी-दास, जेमको जेम्को एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, जेपी पंचिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, सुपर स्क्रूज लिमिटेड, जिला कानूनी प्राधिकरण, हरियाणा पुलिस, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011 ने कार्यक्रम में सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद और गुरुग्राम में 55 से 65, 66 से 75 और 76 वर्ष से ऊपर आयुवर्गों में चित्रकला प्रतियोगिता आशीर्वाद का आयोजन गया था। जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी के साथ भाग लिया था। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया ।

सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ को कला व संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, सेना, साहित्य, सामाजिक सेवा, खेलकूद, प्रशासनिक कार्य आदि श्रेणियों में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले वरिष्ठ नागरिकों में श्री राजीव कोचर, श्री मन मोहन भारद्वाज, ग्रुप कैप्टन एसएस भाटिया, श्री निर्मल मेहंदले, श्री एचएल भूटानी, डॉ. एनके पांडेय, माता सत्या चौधरी, श्री महेंद्र कुमार गुप्ता, श्री मदन साहनी, श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, डॉ. सविता दत्त व श्री जगरूप राठी शामिल रहे। मंच संचालन मानव रचना रेडियो की आरजे भावना ने किया।

मौके पर मुख्य अतिथि श्री आलोक मित्तल ने संबोधित करते हुए कहा कि समय के साथ इंसान का औसतन जीवनकाल बढ़ा है। इसके चलते अब रिटायरमेंट के बाद सभी के पास समाज के लिए कुछ करने का ज्यादा समय है और ये देखकर खुशी मिली कि आज बुजुर्ग कितना सक्रिय तौर पर कार्यरत हैं । उन्होंने कहा कि भारत में हमेशा से ही बुजुर्गों को सम्मान देने की परंपरा रही है और युवा भी इसी सोच के साथ उन्हें पूरा मान-सम्मान देते हैं।

दक्ष फाउंडेशन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने फाउंडेशन की विभिन्न योजनाओं पौधा बैंक, बुक बैंक, बुजुर्ग देखभाल, संस्कारशाला, पर्यावरण पाठशाला, साइकलिंग फॉर ए काज आदि के बारे में बताते हुए कहा कि संस्था समाज में हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलावों के लिए कार्यरत हैं और बुजुर्गों को समान में प्यार, सम्मान और उचित देखभाल मिले यही हमारा लक्ष्य है।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के डायरेक्टर जनरल डॉ. एनसी वाधवा ने कहा कि बुजुर्ग किसी भी समाज और देश की अमूल्य धरोहर होते हैं। उनके मार्गदर्शन से ही समाज, परिवार व देश सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं और उनके पास हर परेशानी का उपाय होता है । इसलिए जरूरी है कि उनके साथ मधुर संबंध रखें , समय बिताएं और जीवन के अमूल्य सबक सीखें।

दक्ष फाउंडेशन में एल्डर केयर एंड वेलफेयर के चीफ एडवाइजर ब्रिगेडियर एन एन माथुर ने कहा कि रिटार्डमेंट के बाद हमारे पास काफी समय होता है जिसका उपयोग हम समाज को कुछ देने में और इसे बेहतर बनाने में कर सकते हैं। फाउंडेशन का लक्ष्य है कि समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षा और संस्कार के साथ पर्यावरण, समासेवा व दूसरे की भलाई जैसे कार्यों से भी जोड़ सकें।
विंग कमांडर एच सी मान चीफ एडवाइजर लीगल लिटरेसी ने वरिष्ठ नागरिकों को दक्ष फाऊंडेशन के द्वारा की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
श्री जितेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में दक्ष फाऊंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि देश में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या बढ़ रही है। वरिष्ठ नागरिकों को भी अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए अपनी दैनिक दिनचर्या में योग एवं शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाना होगा। दक्ष फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की जाने वाली स्पोर्ट्स मीट ‘आओ फिर से खेलो’ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह सरकार से वरिष्ठ नागरिकों के लिए खेल योजना बनाने का आग्रह करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में कर्नल आदर्श कपलास चीफ एडवाइजर स्किल डेवलपमेंट दक्ष फाउंडेशन ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम में आए हुए सभी वरिष्ठ नागरिक को एवं बच्चों का आभार एवम धन्यवाद किया।

अतुल कालरा, निदेशक प्रशासन मानव रचना, डॉ. सरिता सचदेवा, डॉ. गुरजीत कौर, आर जे भावना, डॉ. पूजा, विकास कुमार सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम, बिजेंद्र सरोत सचिव, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद, सीए तरूण गुप्ता आदि का कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सहयोग रहा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com