Faridabad NCR
डालसा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर किया जा रहा है कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों बारे जागरूक: सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 अक्टूबर। सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि डालसा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों बारे जागरूक किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के चेयरमैन एवं जिला व सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह राठौर के आदेशानुसार एवं मंगलेश कुमार चौबे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में 15 लीगल लिटरेसी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें दो घर घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम गांव मोहताबाद गोठड़ा व बसलेवा में आयोजित किया गया। जबकि एक कार्यक्रम फंडामेंटल राइट्स पर गांव मलेरणा इसके अलावा एक कैंप कोविड-19 पर लगाया गया।
इसी प्रकार तीन कानूनी जागरूकता शिविर नशा मुक्ति पर मेंटल मेंटल डिसएबल पर्सन आयोजित किए गए।
इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण पर ब्रेक थ्रू एनजीओ द्वारा डबुआ कालोनी में आयोजित किया गया। एक कार्यक्रम रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन द्वारा सेक्टर-4 चौक पर रोड सेफ्टी पर आयोजित किया गया। एक कार्यक्रम आशा वर्कर के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम बीके हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। इसके अलावा लोगों को लीगल लिटरेसी बुक्स बांटकर लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा एक कार्यक्रम महिलाओं को लीगल लिटरेसी की बुक्स बांटकर व जागरूकता शिविर लगाकर जागरूक किया गया। एक कार्यक्रम अनोर्गनाइज्ड वर्कर को लेकर गांव दौलताबाद में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड की सहायता से आयोजित किया गया।
आपको बता दें, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एवं न्यायमूर्ति पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ अगस्तीन जॉर्ज मशी के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा राज्य के प्रत्येक जिला व सब डिविजन लेवल पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव गत दो अक्टूबर 2021 से लेकर आगामी 14 नवंबर 2021 तक मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पैनल एडवोकेट, पैरा लीगल वालंटियर, स्टूडेंट लीगल लिटरेसी क्लब, एनजीओ अन्य संस्थाएं भाग ले रही है। जिसमें पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता ने बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन एंड अदर कंस्ट्रक्शन हरियाणा वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड की रीजनल डायरेक्टर श्रीमती सीमा द्विवेदी मिश्रा ने असंगठित वर्करों को बताया कि किस प्रकार इन योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं।
रविंद्र गुप्ता पैनल एडवोकेट ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला फरीदाबाद के प्रत्येक व्यक्ति को कानूनी जानकारी वे कानूनी मैट्रियल वितरित किया जा रहा है। ताकि हमारे जिले का कोई भी व्यक्ति कानून की जानकारी के अभाव में अपने न्याय के अधिकार से वंचित ना रह सके।