Faridabad NCR
डालसा द्वारा मातापिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरणपोषण पर आधारित कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित : सीजेएम कुणाल गर्ग
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 मई। सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुणाल गर्ग के मार्गदर्शन में विभिन्न स्तर पर लोगों को कानूनी जानकारी दी गई।
सीजेएम कुणाल गर्ग ने बताया कि कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए एक हेल्प डेस्क का संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डालसा की टीम जरूरतमंदों की सहायता के लिए अग्रसर है।
इसी कड़ी में सीजेएम कुणाल गर्ग ने आगे बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मध्यस्थता के लाभ,पीड़ित मुआवजा योजना, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण,मौलिक कर्तव्यों पर आधारित न्यायिक परिसर सेक्टर-12, करुणा नगर, नहर पार सेक्टर- 86 में लोगों को कानूनी स्तर पर निशुल्क जानकारी दी गई। यह भी बताया कि जिला में कोई भी जरूरतमंद पीड़ित व्यक्ति अपने अधिकारों से वंचित/न्यायिक परिसर सेक्टर- 12 स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में लिखित शिकायत दे सकते हैं।
आज वीरवार की गतिविधियों के माध्यम से 200 लोग लाभान्वित हुए। इनमें डालसा के अधिवक्ता सोनम, मोनिका, आशा अरोड़ा, जोगिंदर कुमार, दीपक सक्षम युवा शामिल रहे ।