Faridabad NCR
एमबीए में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 मई जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत अपने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक बार पुनः 30 मई 2020 तक बढ़ा दिया है। इससे पहले आनलाइन आवेदन की तिथि 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ाई गई थी। विश्वविद्यालय ने स्थिति सामान्य होने तक प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एमबीए में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था।