Faridabad NCR
ग्रामीण आंचल की बेटियों ने गोल्ड मैडल जीत बढ़ाया क्षेत्र का मान : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : खेलो हरियाणा के तहत यमुनानगर में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पृथला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव शाहपुर खादर की दो बेटियों ने गोल्ड मैडल जीतकर न केवल फरीदाबाद बल्कि हरियाणा का नाम गौरवान्वित किया है। शुक्रवार को हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने इन दोनों ही बेटियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित कर उनकी हौंसला अफजाई की। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि ग्रामीण आंचल की बेटियों ने गोल्ड जीतकर न केवल पृथला की माटी का मान बढ़ाया बल्कि हरियाणा का नाम भी शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्टेडियम के लिए विधानसभा में भी प्रश्न उठाएंगे और जो बेटी मेडल लेकर आई है उसके लिए कोच और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करना उनकी जिम्मेदारी रहेगी। विधायक नयनपाल रावत ने खेलो इंडिया में जीत कर आई दो बेटियों को 51 -51 हजार रुपे का नगद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने 2 गांवों में 2 करोड़ रुपए की राशि विकास के लिए देने की घोषणा की। विधायक राजेश नागर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और दोनों बेटियों को सम्मानित किया। यहां पहुंचने पर विधायक नयनपाल रावत का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बेटियां आज बेटों से किसी भी बात में कम नहीं है और यह सब बीजेपी सरकार की ही देन है कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्टेडियम बनवाने के लिए वह विधानसभा में भी जरूर मांग उठाएंगे और मुख्यमंत्री से निवेदन करके जल्द ही स्टेडियम की मंजूरी ली जाएगी। ताकि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को खेलों में आगे बढऩे के लिए मदद मिल सके और बेटियां भी बेटों से किसी भी बात में कम ना रह सके। नयनपाल रावत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बेहतर खेल नीति का ही परिणाम है कि आज न केवल हरियाणा के युवा बल्कि बेटियां भी हर मोर्चे पर अव्वल है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने गांव, जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने शीतल भाटी व कोमल भाटी के पिता दुर्गेश भाटी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी बेटियों ने वह कारनामा कर दिखाया है, जिसने पूरे गांव का नाम न केवल हरियाणा पटल पर बल्कि विश्व पटल पर रोशन किया है। श्री रावत ने दोनों ही बेटियों के उज्जवल भष्विय की कामना करते हुए कहा कि आने वाली प्रतियोगिताओं मेें भी वह इसी प्रकार का जज्बा दिखाते हुए बेहतर प्रदर्शन करके इस क्षेत्र का नाम रोशन करती रहेगी। इस अवसर पर सरपंच तारा, विक्रम वकील पार्षद, देवेंद्र गोयल सरपंच, ब्रजभान सरपंच, अमर सिंह सरपंच, धर्मबीर सरपंच, रघुराज सरपंच, सूरजपाल भूरा चेयरमैन, राजू पूर्व सरपंच, जोगेंद्र पूर्व सरपंच, जीत नंबरदार, सुभाष पूर्व सरपंच, ओमप्रकाश भाटी, ज्ञान कौशिक, गजेंद्र रावत, दिगम्बर चौधरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।