Connect with us

Faridabad NCR

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय द्वारा मनाया गया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा यू जी सी के निर्देशानुसार 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय सभागार में भारत विभाजन से संबंधित एक लघु चलचित्र तथा विभाजन से संबंधित चित्रों को दर्शाया गया। इस अवसर पर श्री अशोक भारद्वाज, सेवानिवृत डी पी आर ओ तथा दैनिक कलश जागरण समाचार पत्र की संपादिका मनीषा जी भी उपस्तिथ रहे। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने इस फ़िल्म को देखा तथा उस भयावहता को देखा। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ विजयवंती ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस बंटवारे में हुई हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा। बहुत लोग इस विभाजन में काल कवलित हो गए। यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवता की भावना भी बढ़ेगी। अंत मे राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रोफेसर मुकेश बंसल, डॉ अर्चना भाटिया, डॉ रुचि अरोड़ा, डॉ शिवानी, डॉ अंजू गुप्ता आदि सभी प्राध्यापक उपस्तिथ रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com