Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : करोंना के चलते स्कूल बंद होने से स्टूडेंट्स का नुक़सान ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रिन्सिपल मिसेज़ अनिता गौतम ने अपने टीचर्स क़ो गाइड किया कि वो स्टूडेंट्स के साथ सम्पर्क करे ओर उन्हें ऑनलाइन क्लास कि बारे में प्रोत्साहन करे। आज सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास चल रही है। स्कूल के सबसे छोटे स्टूडेंट्स बड़े हर्षों उल्लास के साथ इसमें भाग ले रहे है। डीएवी सेक्टर १४ की इस मुहीम का पेरेंट्स ने बहुत स्वागत किया। मैडम अनिता गौतम के निरीक्षण में बच्चों को वर्तमान हालात में कैसे बिज़ी रखें/पेरेंट्स व शिक्षिक का क्या रोल हो जैसे विषय पर भी चर्चा होती है। डीएवी सेक्टर 14 की अध्यापिका मिसेज़ नीरू हर्ष जी ने बताया की ये उनके लिए एक चुनोतीपूरण काम था पर मैडम अनिता गौतम जी तथा मैडम प्रेमलता जी (हेड मिस्ट्रेस प्राइमरी) के गाइडेन्स से व पेरेंट्स के सहयोग से सब आसान हो गया। स्टडीज़ के अतिरिक्त ऐक्टिविटी प्रोग्राम भी हो रहे है जैसे टेरिंग पेस्टिंग, फ़िंगर प्रिंटिंग, फ़ॉनिक साउंड ट्रेन बैसाखी सेलब्रेशन आदि।