Faridabad NCR
डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद ने की ऑनलाइन फेसबुक पर कोर्सेज की चर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोविड-19 महामारी के काल में 12वीं पास छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने से जुड़ी विभिन्न शंकाओं का समाधान करने के लिए डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद ने पहल करते हुए ‘कोर्सेज की चर्चा’ के नाम से काउंसलिंग एवं एडमिशन विषय पर ऑनलाइन फेसबुक पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में प्रत्येक दिन एक नए कोर्स से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां आने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ कॉलेज के स्टाफ द्वारा साझा कि जाएगी। इसकी शुरुआत सोमवार से बीकॉम एस ऍफ़ एस कोर्स पर चर्चा के साथ शुरू हुई। सर्वप्रथम कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्य डॉ सविता भगत ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को डीएवी शताब्दी कॉलेज के इतिहास से परिचित कराते हुए कॉलेज के नाम उसके संरचना, कोर्सेज, शिक्षक वर्ग, कॉलेज में चलने वाली गतिविधियों के विषय में सभी आवश्यक एवं आधारभूत जानकारियां दी। कॉलेज प्राचार्य ने सभी को यह कहकर आश्वस्त किया कि कॉलेज कोई प्रचार प्रसार का कार्य नहीं कर रहा है बल्कि प्रवेश प्रक्रिया जो कि प्रत्येक कॉलेज का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है उसे इस विषम परिस्थिति में सुगमता पूर्वक संपन्न करने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास करने की चेष्टा कर रहा है। कॉलेज में चल रहे सभी कोर्सेज की ओवरऑल कोऑर्डिनेटर डॉ अर्चना भाटिया ने छात्रों को बताया कि किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने से पहले छात्रों को सर्वप्रथम अपनी रुचि जानने की कोशिश करनी चाहिए। कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए तीन विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कॉलेज नैक द्वारा ए ग्रेड प्राप्त कर चुका है। कॉलेज के सभी शिक्षक योग्य व् अनुभवी होने के साथ-साथ शोध में भी प्रयासरत है और साथ ही कॉलेज के छात्रों के सर्वांगीण विकास को पहली प्राथमिकता मानता है। इसी कड़ी में बीकॉम एस ऍफ़ एस के कोऑर्डिनेटर मुकेश बंसल ने बताया कि छात्रों कि शैक्षिक एवं विविध क्षेत्रों में जैसे खेल, कला, रंगमंच, एनएसएस, एनसीसी आदि सभी गतिविधियों के विकास पर जोर दिया जाता है। यहां विशेषकर अनुशासन, छात्राओं की सुरक्षा, विद्यार्थियों कि समस्याओं के समाधान और एक्स्ट्रा म्यूरल एक्टिविटी का विशेष ध्यान रखा जाता है। कॉलेज के वाणिज्य विभाग की डीन ललिता ढींगरा ने बीकॉम के सभी कोर्सेज की विस्तृत जानकारी दी।वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष मिस्टर रवि कुमार ने स्वयं का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कॉलेज से शिक्षा लेकर निकले छात्रों के कैरियर की सफलता से जुड़ी घटनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पूरे फरीदाबाद में 100 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्र रह चुके हैं। रवि कुमार ने बताया कि कॉलेज छात्रों को उसी दिशा में विकास करने के लिए आकर्षित करता है जिस दिशा में छात्र स्वयं प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है। अंत में कार्यक्रम की संचालिका डॉ अंकुर अग्रवाल के साथ साथ वाणिज्य विभाग के अन्य शिक्षक बिंदु रॉय, रेखा शर्मा, रजनी आदि की पूरी टीम ने छात्रों की समस्याओं और प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस परिचर्चा में करीब लगभग 500 से अधिक लोग शामिल हुए। अंत में अंकिता मोहिंद्र ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कल 28 जुलाई को बीबीए बीसीए कोर्स पर चर्चा की जाएगी।