Faridabad NCR
डीएवीआईएम, फरीदाबाद डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के महासचिव श्री आर. एस. शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवीआईएम, फरीदाबाद डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के महासचिव श्री आर. एस. शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करता है। डीएवी परिवार ने, 16 नवंबर, 2020 को अपने एक निष्ठावान और मशाल वाहक, सम्मानित जनरल सेक्रेटरी श्री आरएस शर्मा जी को खो दिया। एक सच्चे विद्वान, तेजस्वी कृपा वाले, श्री आरएस शर्मा जी ने एक सच्चे आर्य समाजी के सभी गुणों और मूल्यों को मूर्त रूप दिया। उनके अथक परिश्रम ने ही डीएवी संगठन को विकास और गौरव प्रदान किया। पिछले 70 वर्षों में विभिन्न क्षमताओं में संगठन के साथ उनके जुड़ाव ने डीएवी संगठन को एक बड़े बरगद के पेड़ के रूप में विकसित किया है जो लाखों भारतीयों को समग्र शिक्षा की समृद्ध संस्कृति के साथ छाया और आश्रय देता है। उनके कर्म चक्र के कारण उनकी बेदाग आत्मा को शाश्वत शांति अवश्य मिलेगी। डीएवीआईएम, फरीदाबाद ने 17 नवंबर, 2020 को दोपहर 2:00 बजे, दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।