Connect with us

Faridabad NCR

डीएवीआईएम ने एमडीयू, रोहतक जोनल यूथ फेस्टिवल 2022 में परचम लहराया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने एमडीयू जोनल यूथ फेस्टिवल 2022 में हिस्सा लिया। यूथ फेस्टिवल का आयोजन पूरे राज्य के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों के युवाओं को एक साथ लाने के लक्ष्य के साथ किया जाता है। यूथ फेस्टिवल उन्हें आपसी समझ, सहयोग, भाईचारे और देशभक्ति के साथ-साथ उनकी रचनात्मक गतिविधियों के गुणों को विकसित करने के लिए एक आउटलेट देते हैं। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक ने इस साल के एमडीयू जोनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन 6 दिसंबर से 8 दिसंबर, 2022 तक पं. एल आर प्रौद्योगिकी संस्थान, कबूलपुर, बल्लभगढ़ में किया। हमारे संस्थान ने चार स्पर्धाओं में निम्नलिखित पद एक ट्रॉफी और एक प्रमाण पत्र के साथ प्राप्त किए।

डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने चार अलग-अलग आयोजनों में पुरस्कार जीते। हिंदी वाद-विवाद में एमबीए के जयंत ने प्रथम, वेस्टर्न सोलो वोकल में एमबीए के सलिल स्टैनली ने दूसरा, फोटोग्राफी में बीबीए के मयूर ने दूसरा और मेहंदी प्रतियोगिता में बीबीए की हर्षिता ने दूसरा स्थान हासिल किया।

सभी फैकल्टी इवेंट इंचार्ज ने छात्रों को प्रेरित करने और तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की। पुरस्कार जीतने वाले सभी कर्मचारियों और छात्रों को बधाई। डॉ. सतीश आहूजा, प्रिंसिपल-डायरेक्टर, ने सभी प्रतिभागियों और डॉ. पारुल नागी (संयोजक) के नेतृत्व वाली सांस्कृतिक और पाठ्येतर टीम के सदस्यों डॉ. रश्मी भार्गव, डॉ. प्रियंका गौर, डॉ. जूही कोहली, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. दीपक, डॉ. शोभा भाटिया, सुश्री पूनम सिंह, सुश्री अर्चना मित्तल, सीए भावना, सुश्री ईशा खन्ना, सुश्री दीपिका, सुश्री ज्योति आहूजा और श्री हरीश वर्मा के प्रयासों की सराहना की,।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com