Faridabad NCR
डीसी ने सेक्टर-9 पौधारोपण कार्यक्रम और सूरजकुंड दिवाली मेला शुभारंभ कार्यक्रम सहित सेवा पखवाड़ा के ई.एस.आई.सी मेडिकल कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 सितम्बर। एनआईटी-3 स्थित ई.एस.आई.सी मेडिकल कॉलेज में आज उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 2 अक्टूबर को मुख्य अतिथि श्री नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा की उपस्थिति में सेक्टर-9 में आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम और सूरजकुंड दिवाली मेला शुभारंभ कार्यक्रम सहित सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करना था।
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा जिले के लिए गौरव की बात है और ऐसे में सभी विभागों को चाहिए कि वे अपनी तैयारियां समय पर पूर्ण करें ताकि किसी भी स्तर पर कोई असुविधा न हो।
उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को दशहरा और महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा विशेष रूप से मनाया जा रहा है। फरीदाबाद जिले में इसका मुख्य आयोजन ई.एस.आई.सी मेडिकल कॉलेज में प्रस्तावित है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का शिरकत करना संभावित है।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागों को कार्यक्रम स्थलों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि साफ-सफाई, बिजली-पानी की उपलब्धता, पार्किंग, यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता तरीके से सुनिश्चित की जाए। डीसी ने कहा कि विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे जुड़ें और अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्रदान करें।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पेंशन विभाग, आधार नामांकन एवं सुधार केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, सी.आर.आई.डी. सहित अनेक विभाग अपने-अपने स्टाल लगाएंगे। इन स्टालों पर नागरिकों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। विशेष रूप से स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान, लाडो लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान एवं महिला एवं बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, स्वास्थ्य जांच शिविरों, रक्त दान शिविर तथा जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर भी विस्तृत चर्चा हुई। डीसी ने पुलिस एवं नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम स्थलों और आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखी जाए तथा आने वाले लोगों को पार्किंग की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, डीसीपी एनआईटी मकसूद अहमद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, संयुक्त आयुक्त नगर निगम जितिंदर जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत अहुजा, ई.एस.आई.सी मेडिकल कॉलेज के डीन चवन कालिदास दत्तात्रेय सहित जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।