Faridabad NCR
डीसी विक्रम सिंह ने फरीदाबाद उपमंडल कार्यालय का किया निरीक्षण, ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली की कार्यप्रणाली का लिया जायजा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 नवम्बर। फरीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज वीरवार को फरीदाबाद उपमंडल कार्यालय स्थित तहसील का निरीक्षण किया तथा ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली के संचालन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने रजिस्ट्री कराने आए नागरिकों से बातचीत कर उनके सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए पंजीकरण पोर्टल में कई नई सुविधाएँ एवं तकनीकी सुधार सफलतापूर्वक लागू किए गए हैं। इन सुधारों से नागरिकों को अधिक सहज, तेज़ और पारदर्शी सेवाएँ प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से पारदर्शिता में वृद्धि होगी और संपूर्ण प्रक्रिया और अधिक सरल व कुशल बनेगी।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील परिसर में आवश्यक दस्तावेजों की सूची स्पष्ट रूप से दर्शाते हुए एक सूचना बोर्ड लगाया जाए ताकि नागरिक अपने दस्तावेज पहले से तैयार कर सकें। इससे समय की बचत होगी और लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति के दस्तावेज पूर्ण हों, तो उसका कार्य निर्धारित समय में बिना किसी देरी के किया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी नागरिक को अनावश्यक रूप से परेशान किया गया या कार्य में देरी की गई, तो सम्बंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, नगराधीश अंकित कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
