Connect with us

Faridabad NCR

डीसी विक्रम सिंह ने की मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण की ली समीक्षा बैठक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 अगस्त। डीसी विक्रम सिंह ने आज मंगलवार को मिशन इंद्रधनुष के तहत 0 से 5 साल और 9 से 14 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगाए जाने वाले टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक ली।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मिशन इंद्रधनुष के तहत जिला में 0 से 5 साल के हर को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को भी यह टीका लगाया जाएगा।

डीसी ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत फरीदाबाद में 0 से 5 साल के जिला फरीदाबाद में करीब 4000 बच्चों को यह टीकाकरण किया जाएगा और एक हजार गर्भवती महिलाओं को यह टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा 9 से 14 साल तक के 2700 बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। जिससे बच्चे और गर्भवती महिलाएं स्वस्थ रह सकेंगे।

बता दें कि यह अभियान 7 अगस्त से 12 अगस्त चलाया गया है। वहीं आगामी 11 सितंबर से 16 सितंबर और 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा।

समीक्षा बैठक में  जिला सिविल सर्जन अधिकारी डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि इस अभियान में सबसे खास बात यह रहेगी कि टीका लगवाने के बाद सरकार के यूविन पोर्टल पर सारा डाटा अपलोड किया जाएगा। जिससे की जानकारी कहीं भी किसी वक्त भी मिल सकेगी।

बैठक में एडीसी आनंद शर्मा, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता व अन्य प्रशासनिक तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com