Faridabad NCR
जे. सी. बोस विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के स्टूडियो का डीसीएसी के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 फरवरी- दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के 40 विद्यार्थियों के समूह ने जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के महर्षि नारद सेंटर फॉर मीडिया रिसर्च एंड प्रोडक्शन लैब का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया प्रोडक्शन लैब में एमसीआर, पीसीआर, एडिटिंग लैब, लाइट्स और कैमरा एवं उसके संचालन के तकनीक के बारे में डॉ. सुधीर नाथन ने जानकारी दी। साथ ही ग्राफिक्स-एनिमेशन के बारे में उपयोग हो रहे नवीन तकनीकों के बारे में ऑडियो-वीडियो माध्यम से जानकारी दी गई। स्टूडियों में संचार टीम द्वारा आयोजित बजट-2023 पर आधारित परिचर्चा में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह मलिक ने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि वाईएमसीए फरीदाबाद में महर्षि नारद के नाम पर स्थापित देश के प्रथम मीडिया स्टूडियो में मीडिया अनुसंधान संबंधित गतिविधियों के अतिरिक्त, साक्षात्कार, डीबेट, न्यूज़ बुलेटिन एवं अन्य मीडिया प्रोडक्शन कार्य किए जाते है। यह ब्रह्मांड के प्रथम पत्रकार महर्षि नारद नाम पर स्थापित यह देश का प्रथम अत्याधुनिक मीडिया स्टूडियो है, जिसमें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन एवं पोस्ट प्रोडक्शन से संबंधित कंटेंट राइटिंग, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, एंकरिंग, कैमरा संचालन, पीसीआर संचालन, लाइव प्रसारण का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मीडिया के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए हमें समाज केंदित विचार पैदा करने होते है । यह विचार अपने आस-पास के वातावरण से अनुभव करने होते है। साहित्य के अध्ययन से विचारों में परिपक्वता आती है। डॉ. मलिक ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता में सफलता पाने के लिए मूलमंत्र बताते हुए कहा की अगर आपकी रूचि देश और दुनिया की ताजा खबरों में और राजनीति, खेल या टेक्नोलॉजी जैसे विषयों में है तो आपके लिए मीडिया इंडस्ट्री में काम करना काफी अच्छा साबित होगा । उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में मौजूद विभिन्न मीडिया जैसे समाचार पत्र, मैग्जीन, टेलीविजन, रेडियो, विज्ञापन, जन सम्पर्क आदि रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं। डॉ. पवन ने कहा की वर्तमान में लगभग सभी संस्थान, चाहे वे व्यापारिक हों, सरकारी या राजनीतिक, इनकी सेवाएं ले रहें हैं और इससे मास कम्यूनिकेशन, जर्नलिज्म और पीआर फील्ड में करियर बनाने के संभावनाएं अधिक हैं। विद्यार्थियों को मीडिया विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सोनिया हुड्डा ने भी मार्गदर्शित की। भ्रमण के अंत में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करने एवं प्रायोजिक जानकारी देने के लिए दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमरेन्द्र कुमार आर्य ने विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया।