Faridabad NCR
डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल ने बजरंग दल और देवसेना के प्रमुखों से की मीटिंग, भाईचारे की भावना बनाए रखने की दिए निर्देश
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :1 अगस्त, डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल ने आज अपने कार्यालय में देवसेना और बजरंग दल के प्रमुखों की मीटिंग बुलाई जिसमें बृजभूषण सैनी प्रमुख देवसेना फरीदाबाद, बालकिशन कौशल,एनके वर्मा, वीरेंद्र कुमार गोयल, उमेश कुमार ,जितेंद्र ,कृष्ण यादव और पवन गर्ग शामिल हुए।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी बल्लबगढ़ ने दोनों संगठनों को बैठा कर समझाया। उन्होंने बताया कि कल मेवात एरिया में कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से हुई हिंसात्मक घटना ने समाज में शांति के माहौल को खराब किया है। यह हिंसा और न भड़के इसके लिए समाज में एक्टिव रूप से कार्य कर रहे सभी संगठनों को निर्देश दिए जाते हैं कि वह किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण न दें तथा भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें ताकि समाज में शांति स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि शहर में धारा 144 लागू है जिसमें 5 या 5 से अधिक लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है। कुछ उपद्रवी लोग समाज का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं परंतु फरीदाबाद पुलिस इस प्रकार के उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा पूरे फरीदाबाद में पेट्रोलिंग की जा रही है और संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों पर निगरानी रखकर उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने सभी संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील की और शांति व्यवस्था को भंग करने में जिस किसी का भी किसी भी प्रकार का कोई योगदान होगा उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।