Faridabad NCR
डीसीपी बल्लभगढ़ ने आमजन को नशा मुक्ति सहित सामाजिक मुद्दों के बारे में आमजन को किया जागरूक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल ने आज शहर बल्लबगढ़ पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और पुलिस थाने के रिकॉर्ड जांचें। इसके पश्चात डीसीपी द्वारा कानून व्यवस्था के संबंध में क्राइम मीटिंग ली गई जिसमे पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था के संबंध में अहम दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उनके साथ एसीपी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल, थाना प्रभारी सतीश कुमार, वरिष्ठ नागरिक सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सविता, पुलिस चौकी चावला कॉलोनी, बसस्टैंड व अग्रसेन कॉलोनी के प्रभारियों सहित पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी बल्लभगढ़ ने आज शहर बल्लभगढ पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां पर उन्होंने थाने का निरीक्षण करते हुए पुलिस रिकॉर्ड्स की जांच की। डीसीपी ने थाना परिसर का दौरा किया और वहां पर कार्यालय में पुलिसकर्मियों के आवास स्थान की जांच करें। इसके पश्चात उन्होंने कार्यालय में पुलिस रिकॉर्ड की जांच की और पुलिस रजिस्टर चेक किए। थाने का निरीक्षण करने के पश्चात डीसीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ क्राइम मीटिंग ली जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपराध के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें और अपराधियों को गिरफ्तार करके पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए। इसके पश्चात डीसीपी ने आमजन को बुलाकर उनके साथ जागरूकता अभियान चलाया जिसमें उन्होंने आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी तथा हरियाणा पुलिस द्वारा तैयार की गई वीडियो को दिखाया गया। नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आमजन को इसकी जानकारी पुलिस को देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 90508 91508 पर देकर पुलिस की मदद करने के लिए कहा। वरिष्ठ नागरिकों को उनके हितों के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि पुलिस सदैव उनके साथ है। सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्क, सब्जी मंडी या मार्केट इत्यादि स्थानों पर छीना झपटी, चोरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे स्थलों पर पुलिस की अधिक से अधिक तैनाती करवाने के निर्देश दिए ताकि आमजन में सुरक्षा का भाव सुदृढ़ हो सके। इसके साथ ही वहां पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा बताई गई शिकायतों के बारे में एसीपी बल्लभगढ़ तथा थाना व चौकी प्रभारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद है और वह इसी प्रकार कानून व शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।