Connect with us

Faridabad NCR

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेफ, सिक्योर फरीदाबाद के संबंध में डीसीपी मुख्यालय नितीश अग्रवाल ने सीनियर सिटीजन के साथ की मीटिंग

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 फरवरी को डीसीपी मुख्यालय ने अपने कार्यालय में गणमान्य सीनियर सिटीजनों के साथ रूबरू होकर मीटिंग कर शहर की बुजुर्ग की परेशानियों की जानकारी लेते हुए उनकी मदद के लिए शहर के गणमान्य लोगों की सहायता से पांच कमेटी मेडिकल, फूड, फाइनेंस, रिसोर्स और यूथ कांट/यूथ अवेयरनेस के नाम बनाई है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने पहले ही प्रत्येक थाने क्षेत्र में सीनियर सिटीजनों की मदद के लिए प्रत्येक थाने में 5 लोगों की कमेटी बनाई है। हर थाना क्षेत्र में  सीनियर सिटीजन की सहायता के लिए वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नंबर 7290010000 और फरीदाबाद पुलिस की वेब साइट   www.faridabad.haryanapolice.gov.in  पर लिंक दिया गया है जिस पर तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए पुलिसकर्मी सहायता के लिए पहुंच जाते हैं। डीसीपी मुख्यालय के नेतृत्व का एक सीनियर सिटीजनों की सहायता के लिए बनी सहायक कमेटियों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गए हैं। मीटिंग के दौरान डीसीपी हेडक्वार्टर साहब ने जिले में ओल्ड एज होम का डाटा तैयार कर उनकी समीक्षा के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक थाना चौकी में अकेले रह रहे सीनियर सिटीजनों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक थाना चौकी में पुलिसकर्मी अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन की देखभाल करेंगे। अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन पुलिस को 24 घंटे में कभी भी कॉल करके अपनी सहायता के लिए बुला सकते हैं। पुलिस प्रवक्ता ने  सीनियर सिटीजन भरण-पोषण अधिनियम-2007 के बारे में विस्तार से बताया।  वर्ष-2019 के संबोधन के  अनुसार गठित वरिष्ठ नागरिक सहायता कमेटी द्वारा बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य शुरू कर दिया  गया है । आज के दौर में समाज में ऐसे बुजुर्ग जो बेसहारा है उनको वृद्ध आश्रम में रखने और स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने कराए जाने तथा अनेक ऐसे बुजुर्ग जिन्हें उनके बच्चे प्रताड़ित करते हैं। प्रशासन द्वारा मदद उनकी तुरंत मदद की जाने की बात कही।   परेशानी व प्रताड़ना की हालत में तत्काल सहयोग के लिए वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन 7290010000 और पुलिस कंट्रोल रूम में 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं l डीसीपी मुख्यालय श्री नितीश अग्रवाल  ने  अलग-अलग प्रकार से परेशान बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान के लिए सर्वे का कार्य 15 दिनों में पूरा करने के की जिम्मेवारी जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी। कमेटी सदस्य भी अपने स्तर पर सीनियर सिटीजन क्लब, आर डब्लू ए और सामाजिक संगठनों के माध्यम से डाटा इकट्ठा  व मदद करने का कार्य करेंगे । सीनियर सिटीजन को अस्पताल, बैंक ,नगर निगम, एचएसवीपी सहित तमाम सरकारी संस्थानों में प्राथमिकता के तौर पर उनकी सुनवाई हो इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में, सी.एम.ओ. डॉ विनय गुप्ता, सुशीला खत्री जिला समाज कल्याण अधिकारी, सुषमा गुप्ता वाइस चेयरमैन हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, आरके अरोड़ा रजिस्टार मानव रचना यूनिवर्सिटी, डॉक्टर सुनील गर्ग रजिस्टार जेसी बोस यूनिवर्सिटी, डॉ सुनीती आहूजा प्रिंसिपल डीएवी कॉलेज, सुरेंद्र सिंह चौधरी क्षेत्रीय निदेशक डीएवी पब्लिक स्कूल, आर एस बसवाना रिटायर्ड सेशन जज, डॉ अजय गर्ग, डॉ विशाल सक्सेना, नरेंद्र परमार, राकेश भाटिया, मोहन सिंह भाटिया, एचएस मलिक पूर्व चेयरमैन सीडब्ल्यूसी, डॉ पुनीत असीजा प्रधान आई एम ए हरियाणा, उमेश अरोड़ा, अशोक नेहरा “ख्याल अपने बुजुर्गों का” कार्यक्रम संयोजक दक्ष फाउंडेशन, ब्रिगेडियर एनएन माथुर, डॉ गुरजीत कौर, आनंद मेहता, मनोरमा अरोड़ा, सुदेश रानी सहित अन्य विभागों के शामिल हुए। बैठक में शहर में बने वृद्ध आश्रम की दशा सुधारने का भी निर्णय के साथ सीनियर सिटीजन ओं को साइबर फ्रॉड के प्रति थाना क्षेत्र में जागरूक करने का निर्णय लिया गया है और बड़े स्तर पर एक वृद्ध आश्रम तैयार कराने बारे और उसमें सभी सुविधाएं के साथ वरिष्ठ नागरिकों को घर जैसा माहौल मिले। इस पर भी कार्य करने का निर्णय लिया गया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com