Faridabad NCR
डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह द्वारा एनआईटी ज़ोन की ईआरवी टीम की मीटिंग लेकर कानून व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी एनआईटी की अध्यक्षता में एनआईटी जॉन के सभी थाना की ईआरवी टीम की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में एनआईटी जोन में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए उचित कदम उठाए गए।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह ने पुलिस टीम को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में नियमित गस्त करें जिससे एनआईटी जोन में होने वाली चोरी तथा स्नैचिंग जैसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस को देखकर अपराधी किसी प्रकार की वारदात को अंजाम देने की हिम्मत नहीं करते और पुलिस एरिया में जितनी अधिक दिखाई देगी अपराधियों के हौसले उतने ही पस्त होंगे। रात के समय यदि कोई महिला, बच्चे या बुजुर्ग अकेले मिले और उनका घर पहुंचने का कोई साधन नहीं मिल रहा हो या उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हो तो उनको सुरक्षित घर पहुंचाया जाए। यदि गस्त के दौरान कोई लड़ाई झगड़ा या कोई एक्सीडेंट होता हुआ दिखाई दे उसकी इवेंट स्वयं बनाकर संबंधित थाना को सूचित किया जाए तथा घायलो को अस्पताल पहुंचाया जाए। रात के समय नशा खोरी से संबंधित समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए डीसीपी एनआईटी ने बताया की सभी इआरवी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में नियमित गस्त करें ताकि नशे के कारण होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।