Faridabad NCR
डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह ने एनआईटी एरिया में आईटीबीपी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करवाने का दिया संदेश
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 अप्रैल, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा लोकसभा चुनाव संबंधी दिए गए दिशा निर्देश के तहत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एनआईटी जोन में स्थानीय पुलिस बल एवं आईटीबीपी इंस्पेक्टर श्रीकांत की टीम के साथ फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था काम रखना के लिए जागरूक किया। यह फ्लैग मार्च में डीसीपी एनआईटी कार्यालय से चलकर बीके गोल चक्कर, हार्डवेयर चौक, प्याली, डबुआ, 60 फीट रोड, चाचा चौक, बाबा मंडी, सरूरपुर चौक, संजय कॉलोनी, मछली मार्केट, गौछी, सेक्टर 56, राजीव कॉलोनी, सेक्टर 55, सोहना रोड, मुजेसर फाटक, बाटा फ्लाईओवर, थाना कोतवाली के सामने से होते हुए नीलम चौक, सलूजा पेट्रोल पंप, पांच नंबर मार्केट से डीसीपी एनआईटी कार्यालय पर समाप्त हुआ।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए फरीदाबाद में फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में आटीबीपी अर्धसैनिक बल के साथ एनआईटी जोन के में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन को भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना था। दरअसल, फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों व गांव से होकर गुजरा, जिसमें पुलिस के जवान, अर्धसैनिक बल के अधिकारी शामिल थे।
फरीदाबाद पुलिस शांतिपूर्ण स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध:
फरीदाबाद पुलिस लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सजग है और सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से पूरा करवाया जा सके। फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने आमजन को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और चुनाव के दौरान किसी के दबाव में न आकर मतदान करने के लिए कहा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि मतदान के दौरान उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें।