Faridabad NCR
डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने ट्रांसपोर्ट नगर में वाहनों के रिफ्लेक्टर टेप लगाकर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस उपायुक्त यातायात फरीदाबाद द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 58 में फरीदाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों को उन्हीं के बीच में जाकर संबोधित किया। उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर धुंध के समय सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए प्रेरित किया है। यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसके तहत यातायात पुलिस ने सभी छोटे-बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर आमजन को धुंध के समय सावधानीपूर्वक यात्रा करने के लिए जागरूक किया। सर्दी में धुंध के समय दृश्यता बहुत कम हो जाती है और सड़क पर यात्रा करते समय ज्यादा दूरी तक दिखाई नहीं देता जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इन सड़क दुर्घटनाओं के पीछे का कारण सर्दी के समय पड़ने वाली धुंध है जो जिसकी वजह से वाहन चालकों की दृश्यता बहुत कम हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद की ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह अपने सभी छोटे बड़े वाहनों पर यह रिफ्लेक्टर टेप लगाएं और बहुत ही सावधानीपूर्वक यात्रा करें ताकि आप सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बच सकें।