Connect with us

Faridabad NCR

डीसीपी ट्रैफिक श्री अमित यशवर्धन ने मानसून के चलते अंडरपास का किया निरीक्षण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी ट्रफिक अमित यशवर्धन ने कल शाम को फरीदाबाद में बने अंडर बाई पास का निरक्षण करते हुए,लगातार बारिश के कारण अंडरपास में पानी भरने के कारण मार्ग को डायवर्ट कर अंडरपास को बैरीगेट लगाकर बन्द करने के दिशा निर्देश दिए है। एसएचओ ट्रैफिक को अंडर पर स्लेशल ड्युटी लगाने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी अंडरपास पर वाटर पंप लगाकर जलभराव को कम किया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में मानसूनी बारिश के कारण आमजनों को यातायात की चुनौतियों का सामना करना पड रहा है। यातायात पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। अक्सर देखने को मिलता है कि थोड़ी सी बारिश होने के बावजूद जगह जगह पर जलभराव हो जाता है जिसकी वजह से गाड़ियां अपनी सामान्य गति से नहीं चल पाती और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बरसात के मौसम में सड़कों पर गड्ढे हो जाते हैं परंतु उनमें जलभराव के कारण वाहन चालकों को गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते और उनकी गाड़ी उस गड्ढे में टकराने की वजह से क्षतिग्रस्त हो जाती है और कई बार इसकी वजह से वाहन चालकों को शारीरिक रूप से बहुत नुकसान पहुंचता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर स्थित सभी अंडरपास जिसमें बल्लभगढ़ फ्लाईओवर, गुडईयर,बाटा, अजरौंदा, ओल्ड, मेवला महाराजपुर, एनएचपीसी इत्यादि शामिल है इन पर ट्रफिक पुलिस की स्पेशल ड्युटी लगई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर स्थित सभी अंडरपास जिसमें बल्लभगढ़ फ्लाईओवर, गुडईयर,बाटा, अजरौंदा, ओल्ड, मेवला महाराजपुर, एनएचपीसी इत्यादि शामिल है उनमें वाटर पंप लगाकर जलभराव की समस्या को दूर कर दिया। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बारिश में खड़े होकर यातायात को सुचारू रूप से चलाने का सराहनीय कार्य किया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को लगातार निर्देशित करते हुए जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने यातायात पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की तथा आगे भी इसी प्रकार ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com