Faridabad NCR
सांसे मुहिम द्वारा दीपक आजाद ने अपने दोस्त के जन्मदिन पर लगाए 101 पौधे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सांसे मुहिम के तहत गाँव हीरापुर में अपने दोस्त के जन्म दिन पर 101 पौधे रोप गाँव हीरापुर के जन सेवक दीपक आज़ाद ने दोस्ती पर एक मिसाल कायम करते हुए अपने मित्र धीरज कौशिक के जन्म दिन पर 101 पौधों रोपण कार्यकर्म रखा जिसमें दीपक आज़ाद ने बताया कि आज उनके परम मित्र धीरज कौशिक का जन्म दिन है जहाँ एक तरफ युवा अपने जन्म दिन पर दोस्तों के साथ नशा करके मनाता हैं वहीं आज से मैं अपने दोस्तों का जन्म दिन पौधा रोपण करके मना रहा हूं, वहीं गाँव के युवाओं ने भी शपथ ली वो भी अपने जन्म दिन और अन्य खुशी के मौके पर एक पौधा जरूर लगाएंगे और आज उसी के तहत उन्होंने गाँव के मंदिर और शमशान भूमि में सांसे मुहीम तहत 101 पौधों का रोपण किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार मौजूद रहे
सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं और पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि वह वृक्ष बन सके
इस मौके पर धीरज कौशिक, दीपक आज़ाद जन सेवक, जज्बा फाउंडेशन अध्यक्ष हिमांशु भट्ट, ललित कुमार हरीश कौशिक, ललित कौशिक, विनोद, परवीन, साहिल, प्रदीप कौशिक, भगवत दयाल, गोविंद सुनील, तुषार आदि मौजूद रहे