Connect with us

Faridabad NCR

टिकट न मिलने पर छलका दीपक डागर का दर्द, समर्थकों के बीच फूट-फूट कर रोने भाजपा नेता

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा द्वारा 67 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद टिकट मिलने से वंचित उम्मीदवारों ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर को टिकट न मिलने से उनके समर्थकों में गहरा रोष व्याप्त है। गुरुवार को गांव कैली स्थित उनके कार्यालय पर क्षेत्र के मौजिज लोगों ने एक बैठक करके भाजपा शीर्ष नेतृत्व के इस निर्णय पर गहरी नाराजगी जताते हुए टिकट बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि दीपक डागर टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन आखिरी समय में पार्टी ने किसी बाहरी उम्मीदवार को टिकट देकर क्षेत्र की जनता का मनोबल गिराने का कार्य किया है। इतना ही नहीं बैठक में मौजूद हरियाणा सरकार में जिला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, जिला पार्षद अब्बास खान ने भी खुले तौर पार्टी के इस निर्णय का विरोध किया और अल्टीमेटम दिया कि अगर दो दिन के अंदर पार्टी ने टिकट नहीं बदली तो जो फैसला दीपक डागर लेंगे, जिला परिषद की पूरी टीम उनके साथ रहेगी। बैठक में लोगों के स्नेह रुपी प्यार और जोश को देखकर भाजपा नेता दीपक डागर भाव-विभोर हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को सदैव अपनी मां समझा है और एक लायक बेटे की तरह पार्टी की सेवा की है, इस क्षेत्र से कई उम्मीदवारों ने टिकट के लिए दावेदारी जताई थी, जबकि सर्वे में हमारा नाम सबसे अव्वल था, इसके बावजूद पार्टी ने किसी बाहरी उम्मीदवार को टिकट दे दिया, जो कि पूरी तरह से गलत है। अगर पार्टी उनके अलावा किसी क्षेत्र के ही व्यक्ति को टिकट देती तो वह उसका समर्थन करते, लेकिन किसी बाहरी उम्मीदवार को टिकट देना हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। दीपक डागर ने कहा कि पृथला क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और अपने इस परिवार की सेवा में वह कई वर्षाे से समर्पित है और लोगों की समस्याओं को दूर करवाने के लिए प्रयासरत रहे है, लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने पृथला क्षेत्र की जनमानस की आवाज को दरकिनार करते हुए बाहरी उम्मीदवार को टिकट देकर क्षेत्र की जनता का अपमान किया है और पार्टी के इस निर्णय से पृथला क्षेत्र से पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता है। श्री डागर ने कहा कि आगामी आठ सितंबर को वह क्षेत्र की जनता के आह्वान पर एक बड़ी सभा करेंगे और उसके बाद ही चुनाव को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेेंगे। इस अवसर जिला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, वार्ड नंबर तीन के जिला पार्षद अब्बास खान ने कहा कि दीपक डागर पिछले कई वर्षाे से पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के रुप में काम कर रहे थे, सर्वे रिपोर्ट में भी वह शीर्ष पर रहे, इसके बावजूद उन्हें टिकट न मिलना दुर्भागयपूर्ण है, पार्टी को अपने इस निर्णय को बदलना चाहिए, अन्यथा पार्टी को यहां से हार का मुंह देखना पड़ सकता है। इस दौरान पृथला क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने एक स्वर में ‘दीपक डागर जिंदाबाद, दीपक डागर तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है’, के नारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com