Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के नॉर्थ ज़ोन हेड पवन जिंदल जी के आगमन पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर दीपक यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया और संगठन के कार्यों को लेकर चर्चा की। पवन जिंदल जी ने संघ की 100वीं वर्षगांठ की तैयारियों पर भी विचार साझा किए और बताया कि आगामी शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन के कार्य और अधिक जन-जन तक पहुँचाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, संस्कार और राष्ट्रभावना को मजबूत करना है। दीपक यादव ने संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान बताया।
इस मुलाक़ात के दौरान आदरणीय प्रांत संघ संचालक पवन जिंदल जी , रिटायर्ड DGP संजय कुंडू जी और जिला संघ संचालक श्री चंदर शेखर जी का समाजिक सहयोग और आगामी गतिविधियों पर भी विचार-विमर्श हुआ। स्वागत समारोह का माहौल आत्मीय और प्रेरणादायी रहा !