Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में भारतीय संस्कृति व गौरव परम्परा के प्रतीक दीवाली त्योहार पर “दीवाली हाट” उत्सव का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य ड़ॉ एम.के गुप्ता जी के सफल मार्गदर्शन में किया गया! कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रीति भारद्वाज दलाल ने किया जो हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष हैं। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्या वी.के शर्मा जी विशिष्ट अतिथि रहे। प्राचार्य ड़ॉ एम.के गुप्ता जी ने इस हाट महोत्सव के माध्यम से छात्रों को आत्मनिर्भर बनने और व्यापार के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोजने के लिये राह बनाने का सन्देश दिया और कई हज़ार युवाओं के प्रतिनिधि होने के नाते प्रधामन्त्री मोदी जी की आत्मनिर्भर भारत की योजना को साकार रुप दिया। दीवाली हाट मेले के पारितोषिक वितरण समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्या ड़ॉ प्रीता कौशिक ने सभी स्टॉल का अवलोकन किया व छात्रों के मेहनत और निष्ठा की तारीफ करते हुए छात्रों का मनोबल बढाया।
महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य व छात्रों ने कोरोना महामारी में दो गज दूरी का पालन करते हुए आन्नद व उत्साह के साथ दीवाली हाट मेले का आनंद लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिये पारितोषिक वितरित किये- प्रथम मिठाई स्टॉल, द्वितीय’ होरटीकल्चर तृतीय पुरस्कार-खादी कुरते निकाले गए और प्राचार्या ड़ॉ. एम के गुप्ता, डॉ. प्रीता कौशिक डॉ. सविता डूडेजा, ड़ॉ. नरेंद्र, ड़ॉ. राजपाल, डॉ. रुचिरा खुल्लर, डॉ. तरुण, डॉ. अरुण, प्रॉमिला काजल ने विद्यार्थियों को बधाई दी। इस दीवाली हाट को सफल बनाने में डॉ. वीना, ड़ॉ. विमल, डॉ. विशाल, डॉ. राजेन्द्र, सीता डागर ने विशेष भूमिका निभाई और विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को सहयोग सर्वोपरि रहा।कुशल संचालन ड़ॉ प्रतिभा चौहान ने किया।