Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान के तहत सीनियर सिटीजन क्लब सेक्टर 21 बी में संभार्य फाउंडेशन, जज्बा फाउंडेशन और सोनु नव चेतना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से कोरोना वैक्सीन के प्रति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता अभियान शुरू किया गया गया। नुक्कड़ नाटक का मंचन जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा वैक्सीन ड्राइव कार्यक्रम में किया गया।नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने कोरोना लॉक डाउन से लेकर अन लॉक तक कि घटनाओ को दिखाया साथ ही किस तरह से जनता ने लॉक डाउन का पालन कर कोरोना को रोका । साथ ही आज भी हमे सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा ये भी बताया। नाटक के अंत मे देश मे बनी वैक्सीन कितनी कारगर है ये भी बताया और अपना नम्बर आने पर वैक्सीन जरूर लगवानी है इसके लिए प्रेरित बजी किया।
संभार्य सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में पूरे जिले में लगभग 50 नाटक और प्रस्तुत किये जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण अधिकारी शुशीला जी, अस आई सुरेंद्र जी, हिमांशु भट्ट, अभिषेक देशवाल मजूद रहे। नाटक में राजश्री, कृष्णा, रोहित, ओमकार कुमार, चंद्र शेखर ने भूमिका निभाई।