Faridabad NCR
एक दिवसीय दौरे पर एनपीटीआई पहुंचा भूटान पावर सिस्टम ऑपरेटर कंपनी का प्रतिनिधि मंडल

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉर्पोरेट कार्यालय सेक्टर-33 में भूटान से भूटान पावर सिस्टम ऑपरेटर कंपनी के चीफ मैनेजर श्री उग्येन शेरिंग और सीईओ श्री शेरुब सहित दर्जनों कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एकदिवसीय दौरे पर पहुंचा। भूटान से फरीदाबाद के एनपीटीआई कॉर्पोरेट कार्यालय पहुंचने पर महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर ने प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों का स्वागत किया। भूटान पावर सिस्टम ऑपरेटर कंपनी पावर सेक्टर से जुडे अपने कर्मचारियों को बेहतर स्तर की ट्रेनिंग देना चाहती है जिसके लिए प्रतिनिधि मंडल ने एनपीटीआई का दौरा किया है जहां उनकी एक बैठक एनपीटीआई की महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर एवं अन्य डायरेक्टरों के साथ हुई। जिसके पश्चात भूटान के प्रतिनिधि मंडल ने एनपीटीआई परिसर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट सिम्युलेटर और सीसीजीटी सिम्युलेटर का दौरा किया और गहनता से जानकारी ली। क्योंकि इसकी ट्रेनिंग लेने के बाद कर्मचारी थर्मल पावर प्लांट के नियंत्रण और संचालन से पूरी तरह परिचित हो जाएगा।
एनपीटीआई द्वारा अपने कॉर्पोरेट कार्यालय के साथ-साथ छह अन्य केंद्रों पर सिम्युलेटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सिम्युलेटर, प्रशिक्षण ऑपरेटर को सामान्य, असामान्य या आपातकालीन परिचालन स्थितियों सहित इष्टतम निर्दिष्ट परिचालन स्थितियों के साथ सभी मॉड्यूल में कार्य करने में सक्षम बनाता है।
पावर सेक्टर में एनपीटीआई की ताकत माने जाने वाले सिम्युलेटर को देखने के बाद भूटान का प्रतिनिधि मंडल काफी खुश नजर आया। जल्द ही भूटान पावर सिस्टम ऑपरेटर कंपनी अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए फरीदाबाद कॉर्पोरेट कार्यालय एनपीटीआई भेज सकती है।
एनपीटीआई की महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर ने कहा कि एनपीटीआई अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बेलारूस, भूटान, कंबोडिया, इक्वाडोर, इथियोपिया, इराक, केन्या, लीबिया, मलेशिया, मैक्सिको, म्यांमार, नेपाल, नाइजीरिया, ओमान, फिलीपींस, दक्षिण अमेरिका, श्रीलंका, सूडान, सीरिया, यूएई, जाम्बिया, जिम्बाब्वे आदि जैसे विभिन्न देशों के पेशेवरों को विद्युत क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दे चुका है।