Connect with us

Faridabad NCR

दिल्ली का अपना, सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल:  सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (CIFF)

Published

on

New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली एक भव्य सांस्कृतिक उत्सव “सेलिब्रेटिंग इंडिया फ़िल्म फेस्टिवल (CIFF 2025)” की मेज़बानी करने जा रही है।
अब तक जब भी फ़िल्म फेस्टिवल की बात होती थी, लोग आमतौर पर गोवा या मुंबई के बारे में सोचते थे। लेकिन इस बार दिल्ली को अपना पहला प्रमुख फ़िल्म महोत्सव मिलने जा रहा है। 8 से 10 अगस्त तक NCUI ऑडिटोरियम, Siri Fort Road, नई दिल्ली में इसका आयोजन ग्राफिसैड्स द्वारा किया जा रहा है, जिसमें FTII, FCG और IGNCA सहयोगी संस्थान हैं।
मुख्य आकर्षण:
* राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित और प्रणव जैन द्वारा निर्मित फिल्म “इंडिया लॉकडाउन” की स्क्रीनिंग व चर्चा।
* 4K रीस्टोर्ड “उमराव जान” की स्क्रीनिंग और मनोज कुमार की “क्रांति” के जरिए देशभक्ति को सलाम।
* “माँ तुझे सलाम” और “वंदे मातरम” से प्रसिद्ध भारतबाला की डॉक्यूमेंट्री “अहं भारतम्” का वर्ल्ड प्रीमियर और उनसे “वर्चुअल भारत” पर संवाद।
* पद्मश्री रिकी केज, तीन बार के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता, अपना नया म्यूज़िक वीडियो “Gandhi – Mantra of Compassion” रिलीज़ करेंगे।
* बॉलीवुड सिंगर हेमा सरदेसाई की खास प्रस्तुति।
संवाद एवं सत्र:
* “सितारे ज़मीन पर” फेम फिल्मकार आर.एस. प्रसन्ना, दिव्य निधि शर्मा, और “Stolen” के प्रोड्यूसर गौरव ढींगरा के साथ बातचीत।
* हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित “केरला स्टोरी” के निर्देशक सुदीप्तो सेनगुप्ता।
* “ओह माई गॉड2” के निर्देशक अमित राय।
* बॉलीवुड स्टार पवन मल्होत्रा, हेमंत पांडे, गीतांजलि मिश्रा, आस्था चौधरी, ऋषिता भट्ट,  द्वारा OTT और सिनेमा पर एक्सपीरियंस साझा करना।
* IGNCA की बीडी गर्ग कलेक्शन विंटेज पोस्टर प्रदर्शनी और भारतीय कहानियों के डिजिटलीकरण पर सत्र।
* फ़िल्म क्रिटिक्स गिल्ड द्वारा भारतीय सिनेमा की विरासत पर चर्चा।
* FTII की टीम द्वारा फ़िल्म निर्माण पर मास्टर क्लास।
मुख्य अतिथि:
* श्रीमती रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली
* श्री विजेंद्र गुप्ता, विधान सभा अध्यक्ष, दिल्ली
* श्री कपिल मिश्रा, कैबिनेट मंत्री, दिल्ली
* श्री मनोज तिवारी, सांसद
* श्री मुख्तार अब्बास नक़वी, पूर्व केंद्रीय मंत्री
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com