Faridabad NCR
विधायक राजेश नागर से की कौशल रोजगार निगम में शामिल करने की मांग
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एजुकेशन वालंटियर्स ने आज तिगांव के विधायक राजेश नागर को एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें कौशल रोजगार निगम से जोडऩे की मांग की। जिस पर विधायक नागर ने कौशल विकास मंत्री मूलचंद शर्मा से बात की और वालंटिसर्य को हर संभव मदद करने की बात कही।
आज सुबह एजुकेशन वालंटियर्स के प्रतिनिधियों ने विधायक राजेश नागर से मुलाकात की। वालंटियर्स ने उन्हें बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के समग्र शिक्षा अभियान के तहत हर वर्ष एजुकेशन वालंटियर्स को नियुक्त किया जाता था जिनका काम किन्हीं कारणों से शिक्षा से वंचित रह गए बच्चों को मुख्यधारा से जोडऩा रहता है। उन्होंने बताया कि अधिकांश यह 6 से 9 महीने के लिए नियुक्तियां की जाती हैं। लेकिन पिछले दिनों सरकार द्वारा सभी कांट्रेक्ट और डीसी रेट की नियुक्तियों को रद्द करने के बाद वह लोग सडक़ पर आ गए हैं। उन्होंने बताया कि अब इस प्रकार की सभी नियुक्तियों को कौशल रोजगार निगम के पोर्टल के जरिए किया जाएगा। वालंटियर्स ने बताया कि सरकार ने वोकेशनल टीचर्स को इस निगम में शामिल कर लिया है। इसी प्रकार हम वालंटियर्स को भी निगम में शामिल कर लिया जाए।
विधायक राजेश नागर ने उनका ज्ञापन पत्र लेकर कौशल विकास मंत्री मूलचंद शर्मा से बात की। उन्होंने शर्मा को इस मामले में हर संभव मदद करने की बात कही। विधायक नागर ने एजुकेशनल वालटियर्स को भरोसा जताया कि वह इस मामले में हर संभव प्रयास करेंगे और उन्हें राहत दिलवाने की कोशिश करेंगे।
प्रतिनिधियों में खुशूब, भारती, नेहा, सुनीता, रितु, आरती, रीना, भावना, अलका, मिथलेश प्रजापति, मीनाक्षी सिंगला, शीतल, अनुपमा, खुशबू, बबीली चंदीला, सरिता कसाना, दामिनी शर्मा, बबीता आदि अनेक लोग शामिल रहे।