Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 अगस्त। जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट एंड विजिलेंस, फरीदाबाद की ओर से ग्रीन फील्ड कालोनी में जिला प्रशासन की मदद से आज बुधवार को तोड़फोड़ की कार्यवाही अमल में लाई गई। जिसे जिला प्रशासन के सहयोग से पुलिस बल की मौजूदगी में ग्रीन फील्ड कालोनी में 9 रिहायशी प्लाटों पर बनाये गये अवैध निर्माणों के विरूद्ध तोड़फोड़ व एक अवैध निर्माण में सीलिंग की कार्याही की गई। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र अध्ाििनयम के तहत की गई है। तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान नरेश कुमार, जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट, फरीदाबाद, बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, अर्जुन थाना अध्यक्ष सूरजकुण्ड़ व प्रदीप राना, जेई मौजूद थे।
तोड़फोड़ की इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट एंड विजीलेंस, फरीदाबाद नरेश कुमार ने बताया कि ग्रीन फील्ड कालोनी में बिल्डारों द्वारा रिहायशी प्लाॅट के एक तल पर एक से अधिक फ्लैट बनाये जाने बारे शिकायत प्राप्त हो रहीं थी, जिसमें बिल्डरों द्वारा नक्षे से अधिक निर्माण करने उपरान्त भोली-भाली जनता को बेचे जा रहे हैं। इस तरह के रिहायशी प्लाॅटों पर बनाये जा रहे अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में नहीं पनपने दिया जायेगा। उन्होंने आम जन से अपील की कि बिल्डरों द्वारा अवैध रूप से बनाये गये भवनों में फ्लैटों को बिल्डरों के बहकावे में न आकर खरीदें तथा खरीदते समय भवन का रिहायशी प्रमाण-पत्र व भवन प्लान की जांच कर लेवें। जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट, फरीदाबाद द्वारा आम जन से यह भी अनुरोध किया है कि रिहायषी प्लाॅटों में गैर रिहायषी गतिविधिया अपने स्तर पर बंद कर लेवें अन्यथा यह कार्यालय नियमानुसार उनके विरूद्ध कार्यवाही करने को बाध्य होगा।