Connect with us

Faridabad NCR

डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा बीसीए के विद्यार्थियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक्सटेंशन लेक्चर का किया आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा बीसीए के विद्यार्थियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर डॉ अंजू गांधी रही। डॉ अंजू गांधी पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट की इंचार्ज भी हैं।इस कार्यक्रम का आयोजन कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत की देखरेख में किया गया। डॉ सविता भगत हमेशा ही बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए ऐसे लेक्चर्स का आयोजन करवाती रहती हैं। डॉ अंजू गांधी ने कहा कि दुनिया तेज़ी से बदल रही है,अगर हम तकनीक को नहीं समझेंगे,शिक्षा हासिल नहीं करेंगे तो पिछड़ जाएंगे। आईटी के क्षेत्र में भारतीय युवाओं ने दुनिया में अपनी प्रतिभा दिखाई है।उन्होंने विडियोज के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बच्चों को बदलती तकनीक से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीनों द्वारा प्रदर्शित की गई इंटेलिजेंस है जिसके जरिए कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है, जिसे उन्ही तर्कों के आधार पर चलाने का प्रयास किया जाता है, जिसके आधार पर मानव मस्तिष्क काम करता है। उन्होंने ये भी बताया कि वर्तमान दौर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर किए जा रहे प्रयोगों का दौर कहा जाए तो अतिशोक्ति नहीं होगी।
बच्चों ने न सिर्फ इस लेक्चर को सुना बल्कि अपनी आंखों से होते हुए भी देखा। उन्होंने कहा की अगर मशीनों और कंप्यूटर से दोस्ती करोगे तो जिंदगी बदल जाएगी। कार्यक्रम के अंत में कंप्यूटर विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री प्रमोद कुमार ने मुख्य वक्ता को फूलों से सम्मानित किया। कार्यकर्म की कन्वेनर बीसीए विभाग से श्रीमती तनु क्वात्रा,श्रीमती कुमुद शर्मा और श्रीमती राजविंदर कौर रही।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com