Faridabad NCR
उपमुख्यमंत्री दुश्यंत चौटाला की सोच हमेशा छात्रों की भलाई के लिए रही : रवि शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : इनसो के जिला चैयरमैन एवं युवा जजपा नेता रवि शर्मा ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुश्यंत चौटाला की सोच हमेशा छात्रों की बेहतरी और भलाई के लिए रही है तभी तो उन्होनें फाईनल वर्ष के छात्रों को छोडक़र फरीदाबाद के सभी राजकीय और ऐडिड कालेजों के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का जो फैसला लिया है उससे छात्रों में उनके प्रति प्यार और विश्वास और बढ़ गया है। रवि शर्मा ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाऊन होने के कारण छात्र पिछले लगभग ढाई महीने से पढाई नहंी कर पाए थे जिस कारण उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगी थी। यही कारण था कि छात्र सरकार से मांग कर रहे थे कि फाईनल वर्ष के छात्रों को छोडक़र फरीदाबाद के सभी राजकीय और ऐडिड कालेजों के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए। रवि शर्मा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने छात्रों की भावनाओं का सम्मान करते हुए छात्रहित में यह फैसला किया है।