Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :19 जून। पुलिस उपायुक्त श्री मुकेश मल्होत्रा ने सेंट्रल जोन के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित की।
इस दौरान सेंट्रल जोन के सभी एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।
श्री मुकेश मल्होत्रा ने मीटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को उनके अधीन तैनात पुलिस कर्मचारियों को कोरोना महामारी के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सेंट्रल जोन में तैनात जो भी पुलिस कर्मचारी, शुगर, हाई बीपी, एवं अन्य बीमारियों से ग्रस्त है उन पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर रेस्ट दिया जाए और कोरोना से संबंधित ड्यूटियां से दूर रखा जाए।
उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनात पुलिस कर्मचारियों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा खाने पीने से संबंधित जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाए।
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गिलोय का जूस, काढा, एवं होम्योपैथिक दवाइयों का इस्तेमाल किया जाए।
थाना एवं चौकियों में समय-समय पर सैनिटाइजर किया जाए।
सैनिटाइजर और साबुन का सभी पुलिस कर्मचारी जरूरत के अनुसार उपयोग करें।
थाना एवं चौकियों में प्रतिदिन आने वाले फरियादियों को थाना के गेट पर सैनिटाइजर एवं हैंडवाश से उनके हाथ साफ कराए जाएं।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्री मुकेश मल्होत्रा ने पुलिस कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाया, उन्होंने कहा कि इस महामारी में पुलिस कर्मचारियों ने काबिले तारीफ काम किया हैं जोकि प्रशंसा योग्य है।
सभी पुलिस कर्मचारी आपस में एक दूसरे का ध्यान रखें महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें।