Faridabad NCR
कावड़ यात्रा के दौरान अच्छी ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मी, होमगार्ड व SPO को पुलिस उपायुक्त यातायात ने किया सम्मानित
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि श्रावण मास में 22 जुलाई से कावड़ यात्रा आरंभ हुई थी जिसका समापन 2 अगस्त को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर हुआ है इस अवसर पर ट्रैफिक कर्मियों द्वारा दिन-रात मेहनत करके कावड़ यात्रा को सफल बनाया है, जिस पर आज पुलिस उपायुक्त यातायात उषा ने कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए अच्छी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया है
कावड़ यात्रा के दौरान यातायात पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी करके आमजन को सूचित किया गया था कि 1 अगस्त से 2 अगस्त दोपहर 2:00 बजे तक फरीदाबाद में भारी वाहनों का प्रवेश/आवागमन वर्जित रहेगा परंतु कुछ वाहन चालकों द्वारा एडवाइजरी को दरकिनार करते हुए नियमों की अवहेलना की गई, जिस संबंध में यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 79 ऐसे वाहनों के चालान किए हैं जिनके द्वारा नो एंट्री की अवहेलना की गई, इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा 7,90,000 रु0 का जुर्माना इन वाहनों पर किया गया है