Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 जनवरी। जिला में गणतंत्र दिवस पर रविवार को 76वें राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन शहर के हैलीपेड ग्रांड सेक्टर 12 में किया जाएगा। राज्यस्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय होंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को डीसी विक्रम सिंह ने आयोजन स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी जिला में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भव्य होगा। समारोह में शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय तिरंगा फहराएंगे व परेड की सलामी लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण होना सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बल्लभगढ़ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा व बडख़ल में विधायक धनेश अदलखा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इस अवसर पर एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, नगराधीश अंकित कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।