Faridabad NCR
उपायुक्त विक्रम ने सेक्टर 21 स्थित एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 दिसंबर। उपायुक्त विक्रम ने सेक्टर 21 स्थित एसटीपी प्लांट का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। एसटीपी प्लांट के निरीक्षण के दौरान सीवर के पानी को साफ करने की पूरी प्रक्रिया जानी। यह प्रोजेक्ट लेटेस्ट तकनीक यानि टरसरी प्रक्रिया से होते हुए क्लीन किया जाएगा। जिसमें तीन चरण से यह प्रक्रिया चलेगी और पानी पूरी तरह पीने योग्य हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सेक्टर 21 ए में अमृत का टैंक बनाया गया है, जिसमें पूरे सेक्टर 21 का सीवर का पानी एकत्रित किया जाता है। यहां से पानी को ट्रीट किया जाता है, जिस प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाता है। पहले चरण में टैंक में 5 एमएलडी यानी 5 हजार मिलीलीटर पानी प्रतिदिन स्वच्छ किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में 5 एमएलडी पानी दूसरे टैंक में जाएगा और स्वच्छ किया जाएगा। जिसके बाद तीसरे और अंतिम चरण में 10 एमएलडी पानी यानि 10 हजार मिलीलीटर पानी तीसरे टैंक में जाएगा जो बिल्कुल स्वच्छ जल होगा और पानी पूरी तरह पीने योग्य होगा।
उन्होंने कहाकि एसटीपी प्लांट से लेकर बड़खल झील की दूरी 4.5 कि.मी. है, जिसमें पाईप लाईन डाल दी गई है। अभी प्रोजेक्ट का केवल ट्रायल किया जा रहा है, इसका विधिवत रूप से उद्घाटन माननीय मुख्यमत्रीं मनोहर लाल जी द्वारा किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट जनवरी मेें शुरू कर दिया जाएगा और बडख़ल झील में पानी डाला जाएगा। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं, लेकिन बड़खल झील में पानी डालने से पहले बांध की व्यव्स्था की जानी है, जिसका कार्य तेज गति से चल रहा है।
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ कृष्ण कुमार, नगर निगम जॉइंट कमिश्नर अभिषेक मीणा, पीडब्ल्यूडी बी एण्ड आर के एक्सएन प्रदीप सिन्धु सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।