Faridabad NCR
उपायुक्त विक्रम सिंह ने दी जिला वासियों को दीपको के त्यौहार छोटी दीपावली सहित अन्य पंच त्यौहारों की बधाई और शुभकामनाएं
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 अक्तूबर। डीसी विक्रम सिंह ने जिले वासियों को दीपको के त्यौहार छोटी दीपावली सहित अन्य त्योहारों की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। धनतेरस से ही दीपावली के पर्व के साथ अन्य पंच त्योहारों का शुभारंभ होता है। डीसी विक्रम सिंह ने छोटी छोटी दीपावली की संध्या पर जिला वासियों के नाम पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान श्री राम के लंका विजय के उपरांत अयोध्या आगमन का प्रतीक यह दीपों का त्यौहार हमें अंधकार से प्रकाश की ओर आगमन का भी संदेश देता है।
डीसी विक्रम ने बताया कि धनतेरस का पावन पर्व के साथ सभी पांच त्यौहार जिला वासियों के जीवन में अपार खुशियां, समृद्धि व खुशहाली लेकर आए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे छोटी दीपावली, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छट पूजा पावन पर्व को गरिमा व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि देश में धनतेरस से ही पांच दिवसीय दीपावली पर्व की शुरुआत होती है।
स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं पटाखे
डीसी विक्रम सिंह ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार धनतेरस से आरंभ होने वाले दीपावली पर्व को लेकर जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर पटाखों से वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है और अस्थमा के रोगियों को दिक्कत पेश आती है । पटाखों से जो हानिकारक विषैली गैस निकलती है उसका स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है । उन्होंने जिलावासियों से दीपावली पर पटाखों का प्रयोग न करने का संकल्प लेने की अपील भी की । उन्होंने कहा कि पटाखें कई प्रकार से पर्यावरण व हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक हैं । इसलिए जनहित तथा पर्यावरण हित में दीपावली पर आतिशबाजी न छोड़ें और दीपको के त्यौहार को दीप जलाकर रोशनी के इस पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ खुशी से मनाएं।