Faridabad NCR
उपायुक्त विक्रम सिंह ने समाधान शिविर में मौके पर 3 समस्यायों का किया समाधान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 09 जुलाई। जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर लगाकर मौके पर ही लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज मंगलवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के कमरा नंबर 106 में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाया गया। समाधान शिविर में उपायुक्त विक्रम सिंह ने शिविर में आए लोगों की 69 शिकायतें सुनी तथा मौके पर ही 3 समस्यायों का समाधान करवाया। उन्होंने बाकी बची शिकायतों के निवारण के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का जल्द से जल्द सामधान करवाया जाता है। इसके अलावा जो शिकायतें लंबित रह जाती है उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारी से जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए जाते हैं। समाधान शिविरों में ज्यादातर शिकायतें पेंशन और फैमिली आईडी से संबंधित आ रही है। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व उनकी टीम शिविर में तुरंत समाधान करने का कार्य कर रही है। इसके अलावा अन्य शिकातयों का भी मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारी से समाधान करवाया जा रहा है। शिविर को लेकर नागरिकों का रूझान बढ़ा है तथा नागरिक अपनी अर्जी लेकर उनका समाधान करवाने के लिए समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं।
शिविर में डीसीपी ट्रैफिक उषा देवी, एसडीएम फरीदाबाद शिखा आंतिल, एसडीएम बड़खल अमित मान, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, नगराधीश अंकित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।