Faridabad NCR
उपायुक्त यशपाल ने हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के साथ कार्य को संपन्न करने के निर्देश जारी किए

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 नवंबर। हरियाणा सरकार द्वारा गठित डिस्टिक स्किल डवैलपमंट एजेसी (डीएसडीए) के अंतर्गत नौ सब-कमेटी जिला उपायुक्त यशपाल की देखरेख में गठित की गई हैं। इस सम्बंध मे गत दिवस उपायुक्त की अध्यक्षता मे सभी सब-कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी कमेटियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों को इन कमेटियों के अंतर्गत होने वाले कार्यकलापों की जानकारी दी गई। उन्हे यह भी अवगत कराया गया कि समय बद्ध तरीके में कैसे इन कार्यों को कुशलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है। उपायुक्त यशपाल ने सभी अध्यक्षों को अपने कमेटी मेंबरों के साथ तालमेल करते हुए हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के साथ कार्य को संपन्न करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा की हर महीने में 6 तारीख को इस कमेटी के कार्य कलापों की समीक्षा द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्किल डेवलपमेंट के इस मुहिम से जिले के बेरोजगारों को अल्पकालीन प्रशिक्षण प्रदान करते हुए योग्य बना कर रोजगार प्रदान करना प्राथमिकता है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिये सभी कमेटी के अधिकारी किसी प्रकार की समस्या आने पर हरियाणा कौशल डेवलपमेंट मिशन की मैनेजर नेहा छाबड़ा से समपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।