Faridabad NCR
उपायुक्त यशपाल यादव ने कोरोना बचाव जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि सभी लोग जागरूक बने, सजग रहें, कोरोना की इस लड़ाई में जरूरी सावधानी बरतें, सभी इसे हराना आसान होगा। उपायुक्त बुधवार को कैंप कार्यालय से कोरोना बचाव जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते वक्त जिला वासियों के नाम संदेश दे रहे थे। उपायुक्त यशपाल ने कोरोना बचाओ जागरूकता रथ को झंडी दिखाते वक्त कहा कि किसी भी महत्वपूर्ण लड़ाई में लोगों को जानकारी होनी बहुत जरूरी है, जिससे वह अपने आप को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा एक वैन तैयार की गई है, जिसमें स्काउट्स के बच्चे पूरे शहर में घर-घर व दुकानों पर जाकर पंपलेट बांटने के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी देंगे।
