Faridabad NCR
डेरा सच्चा सौदा द्वारा वल्र्ड थैलीसीमिया डे के मौके पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 मई। डेरा सच्चा सौदा के संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां के मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा वल्र्ड थैलीसीमिया डे के मौके पर शुक्रवार को यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 301 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस मौके पर आयोजकों ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तस में ही महादान है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती है। लोगों को हर तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। साथ ही अपने दोस्तों, संबंधियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए। गर्मियों में बीमारियों के चलते वैसे ही रक्त की जरूरत बढ़ जाती है जबकि अब तो देश कोरोना महामारी की चपेट में आया हुआ है, जिसके चलते अस्पतालों में रक्त की भारी कमी महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि शरीर में होमोग्लोबिन और रक्त कणिकाओं की कमी होने से खून की जरूरत बढ़ जाती है। रक्तदान की कमी के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी को रक्तदान कर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।