Faridabad NCR
सरल केंद्र, सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम पर आई शिकायतों का निर्धारण करें निर्धारित समय पर: एडीसी सतबीर मान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 फरवरी। एडीसी सतबीर मान की अध्यक्षता में सरल केंद्र, सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम पर आई शिकायतों का आनंँ लाइन निर्धारण के लिए जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरल केंद्र, सीएम विंडो,एसएमजीटी और सीपीग्राम पर आनंँ लाइन आई शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक में एसडीएम परमजीत चहल, एसडीएम पंकज सेतिया, सीटीएम नसीब कुमार, सीएमजीजीए करण कपूर, जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला सहित सभी विभागों के अधिकारी और सीएम विंडो, सरल केंद्र पर आई शिकायतों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। एडीसी सतबीर मान ने कहा कि आनंँ लाइन आई शिकायतों का निवारण सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार पूरा करना सुनिश्चित करें। हर विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित ऑनलाइन आई शिकायतों का एक बार जरूर हर रोज चेक करें। उन शिकायतो से संबंधित निवारण करके डीआईओ कार्यालय को भी आवश्यक सूचना प्रेषित करें। ताकि निर्धारित समय पर ऑनलाइन शिकायत को निरस्त किया जा सके।
बैठक में एडीसी सतबीर मान ने एक-एक करके विभाग वार समीक्षा की। उन्होंने डीआरओ, एमसीएफ, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जिला शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, एसडीएम फरीदाबाद, एसडीएम बड़खल, एसडीएम बल्लभगढ़, तहसीलदार फरीदाबाद, नायब तहसीलदार दयालपुर, एक्साइज एंड टैक्सेशन, आयुष, टूरिज्म, कृषि एवं किसान कल्याण पशुपालन एवं डेयरी, होमगार्ड, सिंचाई, कॉपरेटिव, खनन, सूचना जनसंपर्क भाषा विभाग सहित तमाम विभागों की एक-एक समीक्षा करने उपरांत संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी को दिशा निर्देश भी दिए।
सीएमजीजीए करण कपूर ने विभाग बार एक-एक करके सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम, सरल केंद्र में आई ऑनलाइन शिकायतों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस विभाग को ऑनलाइन शिकायतों के निवारण के लिए जो भी तकनीक की जरूरत है उसके लिए उनसे वे संपर्क करके उसका निर्माण करवा सकते हैं।